'भारत बचाओ' रैली में बोले राहुल- 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है'

  • 18:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 14, 2019
राहुल गांधी ने मंच से सभी शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. राहुल ने इस रैली के लिए मुकुल वासनिक को धन्यवाद दिया. राहुल ने कहा, 'कल मुझसे बीजेपी के लोग माफी मांगने के लिए कह रहे थे. भाइयों-बहनों लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है. मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा. माफी नरेंद्र मोदी को मांगनी है, माफी अमित शाह को मांगनी है.'

संबंधित वीडियो