कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच वायनाड से कांग्रेस सांसद व पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. राहुल गांधी की ओर से आज इस मुलाकात का वीडियो जारी किया गया. वीडियो में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने कांग्रेस सांसद के समक्ष अपना दर्द बयां किया. यह प्रवासी मजदूर हरियाणा से उत्तर प्रदेश के झांसी पैदल जा रहे थे. इस वीडियो में एक प्रवासी महिला यह कह रही है कि वह तीन दिन से भूखे हैं. भूख से मर रहे हैं. उसके साथ बच्चे हैं. घर नहीं जाएं, तो क्या करें.