लोकसभा चुनावों की वीआईपी सीट में अमेठी का जिक्र जरूरत आता है. राहुल गांधी की संसदीय क्षेत्र रहे अमेठी में बीजेपी ने स्मृति ईरानी को उतारा था. मतगणना की शुरुआत से ही वो आगे बनी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ वायनाड से राहुल गांधी काफी आगे चल रहे हैं. जानकारों का कहना है कि शायद राहुल गांधी को अपनी हार का अनुमान लग गया था. शायद इसीलिए वह अमेठी के अलावा वायनाड सीट से लड़े. इसके अलावा भोपाल से बीजेपी की प्रज्ञा ठाकुर, कांग्रेस की दिग्विजय सिंह से आगे चल रही हैं. आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामनगर से आजम खान आगे चल रहे हैं.