137 दिन बाद राहुल गांधी की संसद में वापसी

  • 4:16
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2023
राहुल गांधी आज महात्मा गांधी की स्टैच्यू पर नमन करने के बाद लोकसभा लौट आये. करीब साढे चार महीने तक वो संसद से निष्कासित रहे. मोदी सरनेम के मामले में मानहानि मुकदमा हारने के बाद उनकी सदस्यता चली गई थी. इस मामले में उन्हें मामहानि का दोषी पाया गया था और अधिकतम 2 साल की सज़ा हुई थी. Rahul Gandhi ने फिर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और सुप्रीम कोर्ट से दोषसिद्धि पर रोक लगवाकर  संसद में वापसी की है, जिसका आज ढोल-बाजे और मिठाइयों के साथ स्वागत किया गया.

संबंधित वीडियो