राहुल गांधी आज महात्मा गांधी की स्टैच्यू पर नमन करने के बाद लोकसभा लौट आये. करीब साढे चार महीने तक वो संसद से निष्कासित रहे. मोदी सरनेम के मामले में मानहानि मुकदमा हारने के बाद उनकी सदस्यता चली गई थी. इस मामले में उन्हें मामहानि का दोषी पाया गया था और अधिकतम 2 साल की सज़ा हुई थी. Rahul Gandhi ने फिर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और सुप्रीम कोर्ट से दोषसिद्धि पर रोक लगवाकर संसद में वापसी की है, जिसका आज ढोल-बाजे और मिठाइयों के साथ स्वागत किया गया.