पीएम ने जादू से राफेल विमान का दाम बढ़ा दिया: राहुल गांधी

  • 5:56
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2018
संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री के मित्र का पुत्र 16 हजार बार अपनी आमदनी को बढ़ाता है तो प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता है. यूपीए की डील में राफेल हवाई जहाज का दाम 520 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज था. मगर बाद में किससे बात हुई कि पीएम ने जादू से हवाई जहाज 16 सौ करोड़ प्रति जहाज हो गया. (सौजन्य: लोकसभा टीवी)

संबंधित वीडियो