Rahul Gandhi को अपनी पार्टी बढ़ाने का अधिकार' : Nitin Gadkari To NDTV

  • 1:46
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक ख़ास इंटरव्‍यू में राहुल गाँधी के लिए कहा की उनकी अपनी एक पार्टी है उस पार्टी के वो प्रमुख है । अपनी पार्टी अपनी विचारधारा का संगठन का विस्तार करने का उनका अधिकार है और जो बातें उनको लगती है वो कहते हैं । मुझे लगता है की कोई भी पार्टी के इतिहास में उसका भविष्य तय करने का अधिकार जनता को है और जनता की अदालत में जब वो जाते हैं तो उनकी नीतियों के आधार पर कार्य के आधार पर नेतृत्व के आधार पर जनता निर्णय करती है |

संबंधित वीडियो