पटना की अदालत से राहुल गांधी को मिली जमानत

  • 3:21
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शनिवार को पटना की अदालत से जमानत मिल गई है. उन्हें यह जमानत 10 हजार रुपए के मुचलके पर मिली है. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था. जमानत के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'मेरी लड़ाई भारत के संविधान को बचाने की है. हमारी लड़ाई RSS और नरेंद्र मोदी की विचारधारा से है.' आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता ने बीते अप्रैल में यहां की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में यह मामला दायर किया था. सुशील मोदी ने उक्त मामला गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में यह टिप्पणी करने पर आपत्ति जताते हुए दायर किया था कि 'सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं'. गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था.

संबंधित वीडियो