कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरा. इस मौके पर प्रियंका गांधी मौजूद रहीं. लोगों का हुजूम वीवीआईपी उम्मीदवार को देखने उमड़ पड़ा, इसी दौरान एक छोटा सा हादसा भी हो गया, जिसमें तीन पत्रकारों को मामूली सी चोट भी लगी. उधर, नमो टीवी की सामग्री बीजेपी से आती है और इसके बारे में बीजेपी से पूछिए- ये बात टाटा स्काई के सीईओ ने अपने बयान में कही है. ये भी कहा है कि ये समाचार चैनल नहीं है जैसा कि पहले बता दिया गया. ये एक अलग तरह की सर्विस है, जिसके लिए लाइसेंस की ज़रूरत नहीं है लेकिन नमो टीवी को लेकर सवाल बने हुए हैं.