कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए रफ़ाल सौदे का मुद्दा उठाया. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी रफ़ाल सौदे पर कोई सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं. जब उन्हें संसद में बोलना था तब वे संसद छोड़कर चले गए. राहुल ने देश के मौजूदा हालत पर बोलते हुए कहा कि हमारा देश अहिंसा के लिए जाना जाता है. लेकिन आज देश में हिंसा बढ़ी है जिससे लोग परेशान हैं और हम इसमें बदलाव करेंगे. राहुल ने पाकिस्तान के साथ संबंधों पर बोलते हुए कहा कि मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता हूं. लेकिन निर्दोष भारतीयों पर की जा रही हिंसा को बर्दाश्त नहीं करूंगा.