कांग्रेस ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों के लिए व्हिप जारी करते हुए अपने सभी सदस्यों को मौजूद रहने को कहा है, क्योंकि लोकसभा में राफेल सौदे पर चर्चा का समापन होगा जबकि राज्यसभा में तीन तलाक से जुड़े विधेयक जैसे अहम मुद्दों को उठाया जा सकता है. लोकसभा में राफेल मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच वाक युद्ध के बाद व्हिप जारी किया गया है. लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री में संसद में सवालों का सामना करने की हिम्मत नहीं है जबकि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कांग्रेस प्रमुख पर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया था. राफेल मुद्दे पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब गुरुवार को सरकार देगी जिसके बाद यह खत्म हो जाएगी. (सौजन्य: लोकसभा टीवी)