करीब आधे घंटे लोधी रोड थाने में रहने के बाद राहुल गांधी वहां से निकल गये. वो गिरफ्तारी देने के लिए वहां गए थे. उनके साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं को बड़ा हुजूम था. पुलिस थाने के बाहर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी के जेब में डाला है. पीएम किसान का एक रुपये कर्जा माफ नहीं कर सकते. नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी का माफ कर सकते हैं. प्रधानमंत्री जी ने भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम सच्चाई से नहीं भाग सकते. देश का चौकीदार चोर है.