लगातार राजनीतिक हमलों के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने दूसरे कार्यकाल से इनकार कर दिया। उन्होंने रिजर्व बैंक के स्टाफ को एक बड़ी चिट्ठी लिखकर कहा है कि सितंबर, 2016 में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है और इसके बाद वो पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में लौटेंगे। रघुराम राजन सितंबर 2013 में रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर बने थे।