झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने विधानसभा चुनाव से पहले कई भ्रष्टाचार और मॉब लिंचिंग से जुडे़ कई मुद्दों पर खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए भय मुक्त वातावरण बनाया है और मॉब लिंचिंग जैसे मामलों पर रोक लगी है. अपनी जीत को लेकर आश्वस्त रघुबर दास ने कहा कि उनके काम के आधार पर झारखंड की जनता उन्हें हर हाल में चुनेगी. अपने पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी और अब चुनाव मैदान में चुनौती दे रहे सरयू राय द्वारा उन्हें रघुबर दाग़ कहे जाने पर कहा है कि उनकी सरकार 'बेदाग' है.