रफाल कीमत समिति के अध्‍यक्ष ने कहा, 'कहीं भी PMO का दखल नहीं था'

  • 5:22
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2019
रफाल सौदे में कीमतों को लेकर बातचीत करने वाली समिति के प्रमुख एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने कहा कि कहीं भी पीएमओ का दखल नहीं था. उन्होंने कहा कि रफाल सौदा यूपीए की तुलना में नौ फीसदी सस्ते में हुआ. उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों से अपील की है कि वे किसी छलावे में न आएं.

संबंधित वीडियो