रफाल के पायलट ने कहा -ओमनी रोल में शानदार है ये विमान

  • 3:33
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2021
भारतीय और फ्रांसीसी वायु सेना के मध्य पांच दिवसीय युद्धाभ्यास (Maneuvers) बुधवार से जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर शुरू हुआ है. इस अभ्यास में रफाल विमान भी शामिल है. NDTV से बात करते हुए रफाल विमान के पायलट ने कहा कि यह विमान ओमनी रोल में शानदार है.