Rafael News: भारत सरकार आने वाले दिनों में फ्रांस के साथ 26 नए राफेल लड़ाकू विमान खरीदने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सौदा 63,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होने वाला है. कहा जा रहा है कि भारत इन नए विमानों को अपनी नौसेना की ताकत को और बढ़ाने के लिए खरीदने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार भारत और फ्रांस के बीच इस डील पर इस महीने के आखिर तक सहमति बन सकती है और भारत समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है. आपको बता दें कि फ्रांस के रक्षा मंत्री सबास्टियन लेकोर्नू इस महीने के आखिर में भारत के दौरे पर आ रहे हैं.