पुणे में उम्मीदवारी के लिए रेस हुई तेज, नए चेहरों को मिल सकता है टिकट

  • 3:30
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2024
पुणे लोकसभा सीट फिलहाल खाली है. साल 2019 में यहां से बीजेपी के गिरीश बापट जीते थे, लेकिन 29 मार्च 2023 को उनका निधन हो गया. यहां बीजेपी और कांग्रेस में चुनावी जंग होती रही है. बीजेपी की ओर से मुरलीधर मोहोल, जगदीश तुकाराम मुलिक और सुनील देवधर का नाम उम्मीदवार मीटर में आगे चल रहा है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो मोहन जोशी, कस्बा पेठ से विधायक रविंद्र धंगेकर और अरविंद शिंदे का नाम टिकट पाने की रेस में आगे चल रहा है.

संबंधित वीडियो