दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छात्रों की टेंशन बढ़ने लगी है. टेंशन इस बात की क्या उन्हें उनके मन मुताबिक कॉलेज में दाखिला मिलेगा या नहीं. यह स्थिति तब है जब बीते कुछ वर्षों दिल्ली विश्वविद्यालय में मौजूद सीटों की तुलना में कई गुना ज्यादा आवेदन आने लगे हैं. इस बार कुल 62 हजार सीटों के लिए ढाई लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ को लेकर NDTV के विशेष कार्यक्रम पक्ष-विपक्ष में अरविंदो कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आवेदन मिलने की एक वजह है कि देश भर के बच्चे डीयू ऐसे बड़े विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं. और यह इसलिए है क्योंकि इस विश्वविद्यालय में उन्हें दूसरे विश्वविद्यालय की तुलना में बेहतर सुविधाएं मिलती हैं.