प्रद्युम्न हत्याकांड : सीबीआई की थ्योरी पर आरोपी छात्र के घरवालों ने उठाए सवाल

  • 5:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2017
गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में पकड़े गए स्कूल के ही 11वीं के छात्र से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ हो रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीबीआई किसी जुवेनाइल की हत्या के मामले में किसी जुवेनाइल आरोपी से पूछताछ कर रही है. लेकिन सीबीआई के केस में भी कई खामियां हैं. उधर आरोपी छात्र के घरवाले भी सीबीआई की थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं. घरवालों का कहना है कि उनका बच्चा जब पढने में अच्छा है तो PTM रद्द करवाने के लिए क्यों हत्या करेगा.

संबंधित वीडियो