प्राइम टाइम : शहरों के सर्वे से उठे सवाल

  • 38:15
  • प्रकाशित: मार्च 01, 2017
आप रेटिंग पर मत जाइए, इस रिपोर्ट के ज़रिए जो मूल सवाल उठते हैं वो यह हैं कि क्या हमारी नगरपालिकाएं बेहतर तरीके से काम कर पा रही हैं. क्यों हमारे शहरों की स्थिति नारकीय बनी हुई है. मेयर के अधिकार क्यों नहीं स्पष्ट हैं. क्यों राजस्व वसूली कम है. क्यों अतिक्रमण के मामले में भारत के तमाम शहरों का प्रदर्शन एक सा है. मुझे पता है कि आपको आपका शहर बहुत सताता है. हर दिन ट्रैफिक जाम में आपको घंटों खड़ा करता है, समय पर पानी नहीं आता, पड़ोस का स्कूल खराब है.