Ghatkopar Accident से सवाल, Mumbai में हज़ारों अवैध Hoardings से किसने फेरी नज़र? Khabron Ki Khabar

Mumbai Storm: मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के कारण एक पेट्रोल पंप पर लगा अवैध होर्डिंग गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुधाकर शिंदे ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा की बीएमसी से घाटकोपर वाले होर्डिंग लगाने के लिए कोई इजाज़त नहीं ली गई थी. यह इजाज़त राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा दी गई थी. हमने मुंबई में ऑडिट शुरू करवा दिया है. एक हफ़्ते के भीतर हम सारे अवैध होर्डिंग पर कार्यवाही करेंगे.

संबंधित वीडियो