पशुओं की बिक्री की अधिसूचना पर उठे नए सवाल

काटने के लिए मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर सरकार की अधिसूचना पर नए सवाल उठ रहे हैं. वाणिज्य मंत्रालय के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल, 2016 से जनवरी, 2017 के बीच भारत के कुल मीट निर्यात का 97 फीसदी हिस्सा भैंस के मांस का रहा है.