बिहार में शराबबंदी लागू है. साल 2015 में नीतीश कुमार ने सत्ता संभालते ही शराबबंदी का फैसला लिया था, जिसे अगले साल 2016 में लागू किया गया. आज बिहार में अंतिम चरण का मतदान है. पूर्णिया में भी आज ही वोटिंग हो रही है. पूर्णिया की महिला मतदाताओं ने शराबबंदी पर कहा कि शराबबंदी ठीक की गई लेकिन इसे ठीक से लागू नहीं किया गया. आज भी राज्य में चोरी-छिपे शराब बिक रही है.