तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. भगवान में आस्था रखने वाले श्रद्धालु और संत अपना गुस्सा जता रहे हैं. इस पूरे विवाद का केन्द्र बने तिरुमला मंदिर में आज शुद्धिकरण अनुष्ठान किया गया. इस पूजा में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से मंत्रोच्चार के बीच माफी मांगी गई. ये शुद्धिकरण पूजा सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चली, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के मुताबिक इस अनुष्ठान का मकसद भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को प्रसन्न करना था.