पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की रविवार को हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मूसे वाला की थार कार से एक पिस्टल बरामद की है. जिस वक्त वारदात हुई, उस वक्त मूसे वाला उसी कार में सवार थे. पुलिस को शक है कि हत्या में सिर्फ पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इस हत्या को लेकर कुछ और जानकारी सामने आ रही है. इस मामले में घटनास्थल से जो गोलियां मिलीं, उसके आधार पर इस बात का शक जताया जा रहा है कि मूसे वाला की हत्या में रशियन हथियार AN 94 Assault Rifle का इस्तेमाल किया गया है.