पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार कैबिनेट की बैठक में गुरबाणी के प्रसारण को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. इसके तहत अब अमृतसर के हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में होने वाली गुरबाणी के प्रसारण (Gurbani Telecast) के लिए टेंडर की जरूरत नहीं होगी. यह सभी के लिए पूरी तरह मुफ्त होगा. भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) का कहना है कि अमृतसर के हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) से प्रसारित होने वाली गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ़्त होना चाहिए. इसके लिए कैबिनेट में सिख गुरद्वारा एक्ट 1925 में नई धारा जोड़कर मौजूदा पंजाब सरकार विधानसभा में प्रस्ताव लाने वाली है.