Punjab Grenade Attack: पंजाब में इन दिनों ग्रेनेड हमलों से दहशत का माहौल है. पहले अमृतसर जिले में एक मंदिर पर हमला किया गया और अब जालंधर में हिंदूवादी शख्स और यूट्यूबर यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड से हमला (Jalandhar Grenade Attack) किया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने ली है. दावा है कि उसने जालंधर के रायपुर रसूलपुर में ये हमला मुस्लिम समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां किए जाने के खिलाफ करवाया है. जानकारी के मुताबिक, ये हमला पाकिस्तानी डॉन ने रविवार सुबह 4 बजे के करीब 5 लोगों से करवाया.