पंजाब सरकार अब जल्द ही पालतू जानवरों पर टैक्स लगा सकती है. पंजाब सरकार ने इसपर आदेश जारी किया है. योजना के तहत कुत्ता, बिल्ली, बकरी, बछड़ा, भेड़ पालने वाले लोगों को 250 रुपए सालाना टैक्स देने होंगे. इसके साथ ही भैंस, गाय, ऊंट, हाथी, घोड़ा आदि पालने वो लोगों को 500 रुपए हर साल वसूल किए जाएंगे. हालांकि ये खबर चली तो पंजाब सरकार ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि अभी ये आदेश जारी नहीं किया गया है.