अमृतसर के हरमंदिर साहिब या स्वर्ण मंदिर में होने वाली गुरबाणी का प्रसारण पिछले 16 सालों से बादल परिवार का पीटीसी नेटवर्क कर रहा है, जिसके बदले में वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सालाना दो करोड़ रुपये देता है. लेकिन पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि गुरुबाणी के प्रसारण का अधिकार किसी एक चैनल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि फ्री टू ऑल होगा. मुख्यमंत्री के मुताबिक, सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 एक स्टेट एक्ट है, जिसमें राज्य सरकार संशोधन के लिए मंगलवार को विधानसभा में बिल लाएगी.