ASI के परिवार को पंजाब सरकार ने दी मदद, संकट से निकला परिवार

  • 3:21
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2023
पंजाब के होशियारपुर के गुनियालगांव की ऊष्मा रानी अब राहत की सांस ले रही हैं. ऊष्मा रानी के पति पंजाब पुलिस में एएसआई थे. बीते साल नवंबर में जालंधर में जब वो एक गाड़ी की चेकिंग कर रहे थे तो एक बोलेरो गाड़ी वाले ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी. संजीव कुमार शहीद हो गए. संजीव कुमार घर में अकेले कमाने वाले थे. उनके जाने के बाद पत्नी सुषमा और तीन बेटियों पर गुजारे तक का संकट था.

संबंधित वीडियो