पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने NDTV से बातचीत में आम बजट 2021-22 और किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. बजट पर नाखुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बेरोजगारी और मध्यम वर्ग पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह इस बजट में ABCD (एग्रीकल्चर, बैंकिंग, कोविड और डिफेंस) ढूंढ रहे थे लेकिन उनको मिला, असम, बंगाल और चेन्नई मिला. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी कौम की फिक्र होनी चाहिए. किसान अब पीछे हटेंगे तो दुनिया हंसेगी.