पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं उनको सरकार घर में ही क्वॉरंटाइन करने के लिए कहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महीने से लोग घर में हैं तो कुछ तो सरकार को राहत देनी होगी. अमरिंदर सिंह ने कहा आर्थिक पैकेज से पंजाब को कोई लाभ नहीं हुआ है, सरकार अलग से कोई कोविड के लिए राहत अनुदान देती तो कुछ फर्क दिखता.