पंजाब विधानसभा में गुरबानी के मुफ्त प्रसारण का बिल हुआ पास

पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में सिक्ख गुरुद्वारा संसोधन विधेयक 2023 पास हुआ है. इसके एक्ट में लिखा गया है कि हरमंदिर साहिब से प्रसारित होने वाली गुरबाणी (Gurbani) के आधा घंटा पहले और खत्म होने के आधे घंटे बाद तक कोई विज्ञापन नहीं चलाया जाएगा. पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जो भी चैनल लगाओ उस पर गुरबाणी आए.

संबंधित वीडियो