इस साल पंजाब के विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला राजघराने के उत्तराधिकारी हैं, इसलिए लोग उन्हें महाराजा या राजा साहेब के नाम से भी जानते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह के दम पर ही कांग्रेस ने एकतरफा चुनाव जीता था, हालांकि कैप्टन इस बार बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि पटियाला का चुनावी माहौल क्या है.