पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज बड़े नेताओं ने परचा भरा. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर सीट से परचा भरा. वहीं सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद और प्रकाश सिंह बादल ने लंबी विधानसभा से परचा भरा. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला सीट से परचा भरा है.