पंजाब चुनाव: बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया क्‍यों बनाया सियासी दल, चुनाव में जीत का भी दावा

  • 10:36
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2022
दिल्‍ली की सरहदों पर एक साल तक किसान आंदोलन चला. केंद्र सरकार झुकी और किसानों की मांगें मान ली गई. एक साल से चल रहा आंदोलन खत्‍म हो गया, जिसके बाद दो राजनीतिक दल निकले. इनमें से संयुक्‍त समाज मोर्चा का नेतृत्‍व बलबीर सिंह राजेवाल कर रहे हैं. उनसे शरद शर्मा ने बातचीत की.

संबंधित वीडियो