Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में एक अज्ञात व्यक्ति ने 'कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव' (सामान पहुंचाने वाला) बनकर यहां एक फ्लैट में घुसकर 22 साल की एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया. एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली लड़की घटना के समय घर में अकेली थी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है. आरोपी का चेहरा एक सीसीटीवी में कैद हुआ है. यह घटना शहर के कोंढवा पुलिस थाना क्षेत्र की है.