Pune Porsche Accident News: पुणे में नशे की हालत में तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाते हुए दो लोगों की जान लेने के आरोप में 17 साल के नाबालिग़ लड़के को अदालत ने 15 घंटे में बेल मिल गई. मामले में नाबालिग़ के पिता और दो बार मालिक गिफ़्तार किए गए हैं. इस मामल में Juvenile Justice Board सुनवाई करने वाला है. जिसमें ये फैसला लिया जाएगा कि इस नाबालिक के खिलाफ बालिक की तरह कार्रवाई की जाएगी या नहीं. Juvenile Justice Act में सज़ा में बदलाव किए गए हैं. इस कानून में सज़ा में भी बदलाव हुए हैं. जानते हैं इसे लेकर क्या कहता है कानून?