Pune Porsche Case: पोर्शे केस में नाबालिग के पिता को बेल | News At 8 | NDTV India

Pune Porsche Car Accident Update: पुणे पोर्शे क्रैश केस में नाबालिग आरोपी के पिता को ज़मानत मिल गई है...इस मामले पर 10 दिन पहले सुनवाई हुई थी...जिसके बाद पुणे सेशंस कोर्ट ने आज ज़मानत मंज़ूर कर ली...19 मई को नाबालिग आरोपी ने पोर्शे कार से दो लोगों को कुचल दिया था...इस घटना में दो सॉफ़्टवेयर इंजीनियर्स की मौत हो गई थी...नाबालिग आरोपी कथित तौर पर नशे में था...इस मामले में नाबालिग आरोपी और उसके पिता के साथ मां को भी गिरफ़्तार किया गया था...

संबंधित वीडियो