सिटी सेंटर: सैम पित्रोदा का विवादित बयान, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की दिलचस्प होगी लड़ाई

  • 13:34
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2019
राहुल गांधी के क़रीबी सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले पर विवादित बयान दिया है. पुलवामा में CRPF क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले को लेकर पित्रोदा ने कहा कि ऐसे हमले होते रहते हैं. पित्रोदा यहां तक कह गए कि कुछ आतंकियों ने हमला किया, फिर पूरे पाकिस्तान को इसकी सज़ा क्यों दी जा रही है? पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए हैं. पित्रोदा ने ये कहते हुए एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं कि क्या हमने सच में हमला किया? क्या वाकई में एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए, मुझे और देश की जनता को इससे जुड़े तथ्य चाहिए... पित्रोदा के इस बयान ने चुनावी माहौल में कांग्रेस को घेरने का बीजेपी को एक और मौक़ा दे दिया है...हालांकि बाद में पित्रोदा सफ़ाई देते दिखे. उधर, लोकसभा चुनाव लिए राज्य में ज्यादातर उमीदवारों के नामों की घोषण हो जाने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. नागपुर, अहमद नगर के साथ मुंबई की उत्तर मध्य मुंबई सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. पिछली बार की तरह इस बार भी पूनम और प्रिया दत्त आमने सामने हैं.

संबंधित वीडियो