फ्रांस और अमेरिका—दोनों देशों में इस वक्त सरकारें मुश्किल में हैं। फ्रांस में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं, सरकार के खर्चों में कटौती और सामाजिक योजनाओं में कमी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मांग है कि अमीरों पर ज़्यादा टैक्स लगाया जाए। वहीं अमेरिका में हालात और अजीब हैं—वहां सरकार ही शटडाउन हो गई है। संसद से फंडिंग की मंजूरी न मिलने पर सरकारी एजेंसियां बंद करनी पड़ीं, कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा गया। दोनों घटनाएं दिखाती हैं कि जब राजनीति में टकराव बढ़ता है तो उसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ता है।