PT Usha ने कहा क्रिकेट को ओलिंपिक्स में शामिल किए जाने से बड़ा फायदा होगा

  • 9:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2023

PT Usha ने NDTV से ख़ास बात करते हुए क्रिकेट और स्क्वैश जैसे खेलों के लॉस एंजेल्स ओलिंपिक 2028 में शामिल किये जाने पर बड़ी उम्मीद जताई. उड़नपरी ने NDTV से कहा कि इससे क्रिकेट की पहचान ग्लोबल स्तर पर मज़बूत होगी और दूसरे खेलों के लिए बड़े स्पॉन्सर हासिल हो सकेंगे. पेरिस में भी भारत से ज़्यादा GOLD और पदकों की उम्मीद जताई. उषा ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर भी खुलकर बात की.

संबंधित वीडियो