नागरिकता संशोधन बिल तो अपनी राह पर आगे बढ़ गया है, लेकिन उत्तरपूर्व में इसका खासा विरोध देखने को मिल रहा है. असम के चार इलाकों में सेना को तैनात किया गया है. हज़ारों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिसवालों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं. प्रदर्शन की वजह से यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. प्रदर्शन को देखते हुए असम और पड़ोसी त्रिपुरा आने वाली सभी ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ जाने वाली कई उड़ानें भी रद्द हुई हैं.