असम के चार इलाकों में सेना को तैनात किया गया है. हज़ारों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिसवालों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं हैं. बुधवार के हिंसक प्रदर्शन के बाद गुरुवार को गुवाहाटी में लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया. वहीं गुवाहाटी के उपनगरीय इलाकों में पुलिस के फायरिंग करने की भी ख़बरें आ रही हैं. यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं...प्रदर्शन को देखते हुए असम और पड़ोसी त्रिपुरा आने वाली सभी ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ जाने वाली कई उड़ानें भी रद्द हुई हैं और कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.