आरक्षण का मसला ऐसा मसला जो हमारे देश में कई सरकारों की नाक में दम कर चुका है और कर रहा है. एक बार फिर ये मसला उठा है महाराष्ट्र से जहां मराठा समाज ने आरक्षण की मांग की है. सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 फीसदी आरक्षण मांग रहा है मराठा समाज. उनका कहना है कि सरकार ने वादा किया लेकिन उसे पूरा करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. वहीं सरकार का कहना है कि मामला बॉम्बे हाइकोर्ट में लंबित है ऐसे में फिलहाल इस पर कोई कदम नहीं उठाया जा सकता है. यही वजह है कि मराठा समाज जो अब तक मूक मोर्चा निकालता आ रहा था उसका आंदोलन अब हिंसक रूप ले रहा है.