कावेरी प्रबंधन बोर्ड पर दुविधा में बीजेपी, AIADMK का बंद का ऐलान

  • 3:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2018
बीजेपी अब कॉवेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन को लेकर दुविधा में है. बोर्ड के गठन पर हामी भरने का मतलब कर्नाटक के वोटर्स को नाराज़ करना और इसका विरोध AIADMK जैसे सहयोगी दल की नाराजगी. डीएमके ने कॉवेरी मैनेजमेंट बोर्ड बनाने के विरोध में 5 तारीख को तमिलनाडु बन्द बुलाया है तो कन्नड समर्थक संगठनों ने उस दिन तमिलनाडु की बसों को कर्नाटक आने से रोकने का एलान किया है.

संबंधित वीडियो