नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया के छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब इस प्रदर्शन में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. उधर, जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया के छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ अब कोर्ट जाने की तैयारी में है. यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर छात्रों की पिटाई के मामले को लेकर कोर्ट जाएगी. बता दें कि 15 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर छात्रों की पिटाई की थी. इस मामले को लेकर जामिया प्रशासन ने एफआईआर भी दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया था.