लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों के चलते लद्दाख (Ladakh) को राज्य का दर्जा संविधान की छठी अनुसूची में शामिल कराने जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा (BJP) विरोधी दलों की सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय के साथ लद्दाख के संगठनों की बैठक बेनतीजा रही है. अब इन संगठनों ने बुधवार को लद्दाख बंद का आह्वान किया था. विख्यात पर्यावरणविद सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) इस मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने मांगें मानने से इनकार किया है.