मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बकस्वाहा में बंदर डायमंड के नाम से विख्यात हीरा परियोजना का विरोध अब फिर से हो रहा है. इसमें ढाई लाख पेड़ काटे जा रहे हैं. पहले जब विरोध हुआ था तब दोगुने पेड़ काटे जाने की योजना थी. नतीजे में सालों तक काम करने के बाद हीरा खनन कंपनी रियो टिंटो को उल्टे पैर वापस होना पड़ा था. अब माइनिंग बिरला ग्रुप को दे दी गई है. लेकिन लोगों ने बकस्वाहा के जंगल को बचाने की मुहिम फिर से शुरू कर दी है.