नागरिकता संशोधन बिल का पूर्वोत्तर में तीखा विरोध हो रहा है. अमित शाह ने पूर्वोत्तर के राज्यों को बिल के दायरे से बाहर रखने की बात तो कही, लेकिन लोग मानते हैं कि इससे उनकी पहचान और रोज़गार पर ख़तरा है. आज नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने 11 घंटे का बंद बुलाया. कई ज़िलों में इस बंद का असर देखने को मिला. कई वामपंथी-लोकतांत्रिक संगठनों ने आज अलग से 12 घंटे के असम बंद का एलान किया. गुवाहाटी बंद के असर के बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी रत्नदीप चौधरी.